Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाइटियाथोक पावर हाउस में मनाया गया विश्वकर्मा पूजा

इटियाथोक पावर हाउस में मनाया गया विश्वकर्मा पूजा

प्रदीप पांडेय।

गोंडा।
इटियाथोक पावर हाउस पर शुक्रवार को हवन पूजन के साथ धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा मनाया गया। इस दौरान एसडीओ व जेई सहित अनेक कर्मचारी इसमे सामिल रहे। यहां भगवान विश्कर्मा के पूजन सहित विधिवत हवन पूजन आरती और मशीनों का पूजन अर्चन हुवा। यहां हर साल की तरह इस बार भी विश्वकर्मा भगवान की पूजा आराधना की गई एवं औजारों व मशीनों का हवन पूजन मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना की गई। आपको बता दे कि इंजीनियरिंग और कला के देवता भगवान विश्वकर्मा जयंती के मौके पर आज हर जगह विश्वकर्मा पूजा मनाई गई। माना जाता है कि इस दिन ही ऋषि विश्वकर्मा का जन्म हुआ था। यहां कार्यक्रम में एसडीओ पीके वर्मा व जेई पवन कुमार सहित पावर हाउस से जुड़े सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular