Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशइटावा: किसान संगठनों ने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री व सीएम योगी का पुतला फूंककर...

इटावा: किसान संगठनों ने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री व सीएम योगी का पुतला फूंककर किया विरोध प्रदर्शन

इटावा (हि.स.)। जनपद में दशहरा के अवसर पर किसान संगठन भारतीय किसान सभा समेत कई किसान संगठनों ने पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों किसानों ने इकट्ठा होकर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही लखीमपुर में हुई किसानों की हत्या के विरोध में किसान संगठन ने पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया।

इटावा: किसान संगठनों ने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री व सीएम योगी का पुतला फूंककर किया विरोध प्रदर्शन
इटावा: किसान संगठनों ने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री व सीएम योगी का पुतला फूंककर किया विरोध प्रदर्शन

भारतीय किसान सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष नाथूराम यादव ने बताया कि देश मे कृषि बिल में सुधार करने की मांग को लेकर किसान महीनों से धरने पर बैठे है और यूपी के लखीमपुर में किसानों की हत्या की जा रही है। जिसके विरोध में आज विजयदशमी के अवसर पर हम लोगों ने ऊसराहार के भरतिया चौराहा और बसरेहर के यासीनगर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया है। दशहरे पर पुतला फूंकने की वजह केवल यह है कि आज के दिन अच्छाई की बुराई पर जीत हुई थी। बुराई का प्रतीक माने जाने वाले रावण का पुतला फूंककर लोग अच्छाई के प्रतीक भगवान राम का स्वागत करते है। ठीक उसी तरह हम लोगों ने आज पीएम, गृहमंत्री और यूपी के सीएम के पुतलों को फूंककर उनके द्वारा किये गए किसान विरोधी कार्यों का अंत करने की मांग की है। ईश्वर उन्हें किसानों की आवाज सुनकर उनकी मांग मानने की सद्बुद्धि दे।

RELATED ARTICLES

Most Popular