Wednesday, January 14, 2026
Homeखेलइटली की फुटबॉल टीम ने बनाया सर्वाधिक मैचों में अजेय रहने का...

इटली की फुटबॉल टीम ने बनाया सर्वाधिक मैचों में अजेय रहने का रिकॉर्ड

रोम (हि.स.)। इटली की पुरुष फुटबॉल टीम ने सर्वाधिक मैचों में अजेय रहने रिकॉर्ड बना दिया है। इटली ने रविवार को 2022 फीफा विश्व कप क्वालीफायर मैच में स्विट्जरलैंड के खिलाफ गोल रहित ड्रॉ खेला। इस ड्रा के साथ ही इटली की टीम ने ब्राजील और स्पेन के लगातार 35 मैचों के अजेय रहने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इटली की टीम 36 मैचों से अजेय है।

इटली का अगला मुकाबला नौ सितंबर को लिथुआनिया से होगा।

इस साल की शुरुआत में, रॉबर्ट मैनसिनी की इटली ने वेम्बली स्टेडियम में फाइनल में इंग्लैंड को हराकर यूरो 2020 जीता था। टीम ने इस टूर्नामेंट में एक भी मैच गंवाए बिना टूर्नामेंट जीत लिया था।

इटली की आखिरी हार 10 सितंबर 2018 को पुर्तगाल के खिलाफ यूईएफए नेशंस लीग के ग्रुप चरण में हुई थी। इससे पहले, इटली 1935-1939 के दौरान तत्कालीन कोच विटोरियो पॉज़ो के नेतृत्व में 30 मैचों में नाबाद रहा था।

RELATED ARTICLES

Most Popular