‘इंडिया बुक’ में दर्ज हुआ गोंडा का नाम

जिले में 22 अक्टूबर को हुआ था 11 हजार से अधिक कन्याओं का पूजन

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में शारदीय नवरात्रि के महाष्टमी को एक साथ एक स्थान पर 11 हजार से अधिक कन्या पूजन कार्यक्रम के लिए जिले का नाम ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड’ में दर्ज हुआ है। शनिवार को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के प्रतिनिधि ने गोंडा पहुंचकर प्रशासन को इस आशय का प्रमाण पत्र सौंपा। दीवाली के अवसर पर जनपद को यह प्रमाण पत्र मिलने के बाद जनपद वासियों में हर्ष की लहर है। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने शनिवार की देर शाम बताया कि शारदीय नवरात्रि में दुर्गा महाष्टमी के दिन जिले के शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज के मैदान पर 11 हजार से अधिक कन्याओं का एक साथ पूजन करके रिकॉर्ड बनाया गया था। लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के अधिकारियों ने इस कार्यक्रम का विस्तृत विवरण मांगा था। उनके द्वारा वांछित सूचनाएं, फोटोग्राफ और वीडियोग्राफ इत्यादि प्रेषित कर दिया गया था। छोटी दीवाली के दिन शनिवार को इंडिया बुक आफ रिकॉर्ड के प्रतिनिधि आसिफ खान ने उनके कैम्प कार्यालय पर मुलाकात कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड का प्रमाणपत्र सौंपा। डीएम ने कहा कि ऋषि मुनियों की पावन धरती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के मार्गदर्शन में देश का सबसे बड़ा कन्या पूजन “शक्ति वंदन“ समारोह आयोजित किया गया था, जिसमें 11 हजार बेटियों का कन्या पूजन कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, लेकिन प्रशासन के विशेष प्रयासों से कार्यक्रम स्थल पर 11,888 कन्याओं का पूजन कर महाभोज आयोजित किया गया था। कन्या पूजन के उपरान्त सभी बालिकाओं को स्वच्छता किट और पोषण पोटली भी प्रदान की गई थी। साथ ही इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली जिले की नौ महिलाओं को नवदेवी सम्मान से भी नवाजा गया। डीएम ने कहा कि इस कार्यक्रम की विशेष उपलब्धि इसका जीरो वेस्ट इवेंट के रूप में आयोजित किया जाना भी रहा।

error: Content is protected !!