IMG 20250217 WA0314

इंटीग्रल यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह सम्पन्न

विधान परिषद अध्यक्ष कुंवर मानवेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं

प्रादेशिक डेस्क

लखनऊ। इंटीग्रल यूनिवर्सिटी ने अपने 16वें वार्षिक दीक्षांत समारोह का आयोजन धूमधाम से किया, जिसमें शैक्षिक उत्कृष्टता और कड़ी मेहनत का सम्मान किया गया। इस भव्य समारोह में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के अध्यक्ष कुंवर मानवेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में तथा डा. अरुण मायरा भूतपूर्व सदस्य प्लानिंग कमीशन, फॉर्मर चांसलर केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल रहे। साथ ही विश्वविद्यालय के संस्थापक और चांसलर प्रोफेसर सैयद वसीम अख्तर, प्रो. चांसलर सैयद नदीम अख्तर, कुलपति प्रोफेसर जावेद मुसर्रत और अन्य सम्मानित व्यक्ति भी इस आयोजन में मौजूद थे। समारोह का संचालन डॉ. सबा सिद्दीक़ी द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि कुंवर मानवेन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और कहा, “यह दीक्षांत दिवस आपके कठिन परिश्रम और समर्पण का परिणाम है। 2004 में स्थापित इंटीग्रल यूनिवर्सिटी आज एक प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थान बन चुकी है। शिक्षा का यह मंच न केवल व्यक्तिगत विकास के लिए, बल्कि समाज और राष्ट्र के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। आपने अपनी शिक्षा के माध्यम से न केवल ज्ञान अर्जित किया है, बल्कि आप भारत की विविधता में योगदान देने के लिए तैयार हैं।”
विश्वविद्यालय के संस्थापक और चांसलर प्रोफेसर सैयद वसीम अख्तर ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा, “आप अपनी वर्षों की कठिन मेहनत का फल पाकर यहां तक पहुंचे हैं। यह शपथ लें कि आप जीवन में कभी भी गलत रास्ते पर नहीं चलेंगे। हालांकि, वह रास्ता अस्थायी लाभ दे सकता है, लेकिन अंत में वही रास्ता आपको नुकसान पहुंचाएगा। अपने माता-पिता का सम्मान करें, वे आपके जीवन का सबसे बड़ा सहारा हैं। हमेशा अपने शिक्षकों का धन्यवाद करें, जिन्होंने आपको इस मुकाम तक पहुंचाया है। अगर आप जीवन में महानता प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप कड़ी धूप में मेहनत से डर कर छांव तलाश ना करें बल्कि ख़ुद पर यकीन रखें आप वो सब कर सकते हैं जो भी आप सोच सकते हैं”
डॉ. अरुण मायरा ने अपने व्याख्यान में विद्यार्थियों को जीवन में निरंतर सीखने के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा, “सीखने की प्रक्रिया कभी खत्म नहीं होती। सुनना भी एक प्रकार की शिक्षा है। हमें प्रकृति की आवाज़ों को सुनना चाहिए, उन लोगों की आवाज़ सुननी चाहिए जो हमसे अलग हैं, तभी हम सच्चे अर्थों में शिक्षित हो सकते हैं।”

IMG 20250217 WA0316


प्रो चांसलर श्री सैयद नदीम अख्तर ने विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “अब से आप केवल इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के स्नातक नहीं हैं, बल्कि आप इसके प्रतिनिधि भी हैं। जब आप दुनिया में कदम रखेंगे, तो अपनी मेहनत और अपने विचारों से यह साबित करें कि इंटीग्रल यूनिवर्सिटी ने आपको सशक्त किया है। आप अब दुनिया के किसी भी कोने में जाकर अपनी पहचान बना सकते हैं।”
विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर जावेद मुसर्रत ने विश्वविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने रिपोर्ट में विश्वविद्यालय की कई उपलब्धियों का उल्लेख किया और बताया कि इंटीग्रल यूनिवर्सिटी ने शिक्षा, अनुसंधान, और वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने कहा, “इंटीग्रल यूनिवर्सिटी न केवल इस क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान कर रही है, बल्कि यह राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी महत्वपूर्ण स्थिति स्थापित कर चुकी है। विश्वविद्यालय ने कई वर्षों से उत्कृष्ट शैक्षिक प्रदर्शन किया है, और उसकी वैश्विक और राष्ट्रीय रैंकिंग में लगातार सुधार हुआ है। हम अपने छात्रों को एक ऐसी शिक्षा प्रदान कर रहे हैं जो उन्हें दुनिया के किसी भी हिस्से में प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार करती है। हम भविष्य में शिक्षा में और नवाचार में अग्रणी बने रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
इसके बाद विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रोफेसर मोहम्मद हारिस सिद्दीकी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। उन्होंने समारोह में शामिल सभी अतिथियों, विद्यार्थियों, और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया और कहा, “आज का दिन हमारे विश्वविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। हम सभी इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के परिवार का हिस्सा बनकर गर्व महसूस करते हैं और हम आगे भी अपने छात्रों को उच्चतम गुणवत्ता की शिक्षा देने के लिए समर्पित हैं।”
समारोह में विश्वविद्यालय के नियंत्रक परीक्षा प्रोफेसर अब्दुल रहमान खान ने रिसर्च एक्सीलेंस अवार्ड्स की घोषणा की और स्वर्ण तथा रजत पदक विजेताओं के नामों की घोषणा की। उन्होंने कहा, “हमारे विश्वविद्यालय के छात्र अपनी उत्कृष्टता के लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत बने रहेंगे। उनके अनुसंधान कार्य न केवल विश्वविद्यालय के लिए, बल्कि समाज के लिए भी लाभकारी होंगे।”
इस दीक्षांत समारोह में कुल 3830 डिग्रियां वितरित की गईं, जिनमें 177 पी एच डी. की डिग्रियां, 1075 पोस्ट ग्रेजुएट डिग्रियां, 2389 स्नातक डिग्रियां और 189 डिप्लोमा डिग्रियां शामिल थीं। विभिन्न श्रेणियों में कुल 86 स्वर्ण पदक और 87 रजत पदक प्रदान किए। एम एस सी गणित की छात्रा इरम नाज़ ने पूरे विश्विद्यालय में टॉप कर स्वर्ण पदक जीता एवं एम टेक बायोटेक्नोलॉजी की छात्रा अलवीरा परवीन आकिल ने रजत पदक जीता। इसके अलावा बीबीए-आईबीएम द्वितीय वर्ष के छात्र तनवीर आलम को टेक इनोवेशन स्टार्ट अप के सिद्धि इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड (एफिलिएट करो) के लिए एवं एम सी ए द्वितीय वर्ष के छात्र अराफात आलम खान को डार्क इलाफी परफ्यूम स्टार्ट अप के लिए सम्मानित किया गया । डा तहमीना को रसायन विज्ञान, प्रोफेसर आसमा फारूक को मैनेजमेंट एवं डॉ आसिफ खान को कंप्यूटर एप्लीकेशंस के लिए उत्कृष्ट शोध के लिए ग्रांट प्रदान की गई। इन छात्रों ने न केवल विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया बल्कि अपने कठिन परिश्रम और समर्पण से शिक्षा के क्षेत्र में नयी ऊंचाइयों को छुआ। यह दीक्षांत समारोह इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के लिए एक ऐतिहासिक अवसर था, जो विद्यार्थियों को उनकी शिक्षा की यात्रा को पूरा करने पर सम्मानित करने के साथ-साथ उन्हें समाज में अपने योगदान को लेकर एक नई दिशा में प्रेरित करता है। विश्वविद्यालय ने अपने छात्रों को एक मजबूत नींव दी है, जिससे वे समाज और राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस आयोजन ने छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने और उच्चतम मानकों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

IMG 20250217 WA0315 1
error: Content is protected !!