मेरठ(हि.स.)। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि के वेटरनरी कॉलेज में इंटर्नशिप भत्ता बढ़ाने की मांग को लेकर छात्र हड़ताल पर चले गए। मंगलवार को छात्रों ने विवि परिसर में अपनी मांगों को लेकर पैदल मार्च निकाला और धरना दिया।
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विवि परिसर स्थित वेटरनरी कॉलेज के लगभग 400 छात्र-छात्राओं ने मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी। इससे पहले छात्रों ने विवि परिसर में पैदल मार्च निकाला और धरने पर बैठ गए। छात्रों ने कहा कि उनका इंटर्नशिप भत्ता बढ़ाया जाना चाहिए। उप्र में केवल एक हजार रुपए मिल रहे हैं। जबकि हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक, केरल में 15 हजार रुपए मिल रहे हैं। मेरठ, मथुरा और अयोध्या के कृषि विश्वविद्यालयों में स्थित वेटरनरी कॉलेज के छात्र भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। छात्रों ने कहा कि वेटरनरी छात्रों को श्रमिक से भी कम भत्ता दिया जा रहा है। इसे बढ़ाकर 15 हजार रुपए प्रतिमाह किया जाना चाहिए। मांग पूरी होने तक यह आंदोलन जारी रहेगा। इस अवसर पर सूरज धनकड़, मनीष पांडे, मयंक सिंह, कपिल, आयुषपाल, आदित्य दीक्षित, अनुज कुमार, आकांक्षा, शिवांगी, स्वाति, रुचिका, संजय, सचिन आदि उपस्थित रहे।
कुलदीप
