इंजीनियर बताकर फेसबुक पर की दोस्ती, अब शादी से मुकरा, दुष्कर्म की एफआईआर
मेरठ (हि.स.)। टीपी नगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने खुद को इंजीनियर बताकर फेसबुक पर छात्रा से दोस्ती की और शादी का झांसा देकर एक साल तक सम्बन्ध बनाता रहा। शादी से इनकार करने पर छात्रा ने शुक्रवार को टीपी नगर पुलिस से शिकायत की। इस पर आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
टीपीनगर क्षेत्र की रहने वाली एक छात्रा ने शुक्रवार को पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि 2018 में युवक अजय शर्मा ने खुद को आयकर विभाग में आईटी इंजीनियर बताकर फेसबुक पर उससे दोस्ती की। इसके बाद नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर कार में उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील फोटो खींच लिये। छात्रा ने आरोप लगाया कि आरोपित शादी का झांसा देकर एक साल तक उसके साथ संबंध बनाता रहा। गर्भवती होने पर उसने छात्रा का गर्भपात करा दिया और अब प्रेमी शादी के वादे से मुकर गया है और दूसरी लड़की से शादी कर रहा है।
टीपी नगर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और छात्रा को मेडिकल के लिए भेजा है। एसओ टीपीनगर विजय गुप्ता का कहना है कि आरोपित की तलाश में दबिश दी जा रही है।