Sunday, December 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशइंक फैक्टरी में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख

इंक फैक्टरी में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख

गाजियाबाद (हि.स.)। मोदीनगर सिखेड़ा हजारी औद्योगिक क्षेत्र में एक इंक केमिकल फैक्टरी में रविवार को आग लग गई। लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही कि इस भीषण आग में कोई जनहानि नहीं हुई। फायर ब्रिगेड के साथ गाड़ियों ने दो घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बाद में फायर ब्रिगेड ने आपको पूरी तरह से बुझा दिया।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल सिंह ने बताया रविवार की सुबह मोदीनगर थाना क्षेत्र के सिखेड़ा हजारी औद्योगिक क्षेत्र से एक इंक फैक्टरी में अचानक लग गई । शुरू में वहां लोगों ने खुद ही आग को बुझाने के लिए पानी डाला, जब आज बेकाबू हो गई तो फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फायर ब्रिगेड ने दो गाड़ियां कोतवाली से, दो मोदीनगर से, दो गाड़ी साहिबाबाद से तथा एक अन्य गाड़ी मंगानी पड़ी। तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका, काफी नुकसान हो चुका था।

फरमान/दीपक/दिलीप

RELATED ARTICLES

Most Popular