आशू हत्याकांड : फरार हत्यारिन दीपिका हिस्ट्रीशीटर, पिता पुलिसकर्मी

– पुलिस की पकड़ से दूर है शातिर दीपिका, गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगी
कानपुर (हि.स.)। आशू हत्याकांड में आरोपी दीपिका के पिता पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल हैं और उनकी बेटी एक हिस्ट्रीशीटर हैं। कई थानों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। आशू यादव हत्याकांड के बाद दीपिका चर्चाओं में रहीं। पुलिस दीपिका की गिरफ्तारी के लिये कई टीमें लगी। दीपिका ईतनी शातिर हैं कि पुलिस के पहुँचने से पहले वह अपनी लॉकेशन बदल देती हैं। पुलिस का कहना हैं कि वह जल्द ही दीपिका और फरार साथी को गिरफ्तार करेगी।
आपको बताते चले कि, बीते दो जनवरी को आशू यादव का शव बर्रा नहर किनारे उसकी ही कार में शव मिला था। परिजनों ने पुलिस को बताया था कि आशू 31 दिसंबर को वह घर से नव वर्ष की पार्टी मनाने की बात कहकर घर से निकला था। सुबह जब वह घर नहीं आया तो परिजनों रेलबाजार थाने में इसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थीं। दोपहर को बर्रा पुलिस ने आशु यादव का शव मिलने की जानकारी परिजनों को दी थीं। वहीं पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुँचकर साक्ष्य जुटाए।इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किये जाने की पुष्टि हुई।
जिसके बाद डीआईजी ने घटना के खुलासे के लिये चार टीमें लगाई। पुलिस ने घटना के दो दिन बाद ही हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी सचिन और किशन को जेल भेज दिया था। लेकिन हत्याकांड में मुख्य भूमिका निभाने वाली शातिर दीपिका के पिता आशोक चतुर्वेदी पुलिस विभाग में तैनात थे। कुछ साल पहले वह रिटायर्ड हो गए थे और बीमारी के चलते मौत हो गई थीं। पिता अपराधियों पर लगाम कसते थे। उनकी बेटी शातिर अपराधी बन गई और वर्तमान समय में अपने प्रेमी अमित गुप्ता के साथ अभी भी फरार हैं। बुधवार को दीपिका की लोकेशन प्रतापगढ़ मिली थीं।
पुलिस टीम जब दीपिका को गिरफ्तार करने के लिए प्रतापगढ़ पहुची तो दीपिका ने अपनी लोकेशन बदल दी। दीपिका कितनी शातिर दिमाग की हैं इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता हैं। वहीं इस हत्याकांड में भी दीपिका ने सारी रणनीति बनाई थीं। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस बताया था कि दीपिका ने फोनकर उसे अपने मशवानपुर वाले घर पर बुलाया था और उसको पहले उसको जमकर शराब पिलाई और फिर उसकी अपने ही घर में उसके मफलर से गलाघोंटकर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद शव को उसकी गाड़ी में रखकर बर्रा नहर किनारे खड़ीकर भाग निकले। 
एसपी साउथ दीपक भूकर का कहना हैं कि दीपिका शातिर अपराधी हैं कई थानों में अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। आशू हत्याकांड की भी मुख्य आरोपी दीपिका की लोकेशन प्रतापगढ़ में मिली थीं। लोकेशन के आधार पर पुलिस टीमें दबिश देने के लिये प्रतापगढ़ गई थीं। लेकिन वह पुलिस टीम को चकमा देकर वहाँ से निकल गई। पुलिस की कई टीमें महिला और उसके प्रेमी की गिरफ्तारी के लिए लगाई गई हैं। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार किया जाएगा।

error: Content is protected !!