Wednesday, January 14, 2026
Homeमनोरंजनआलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिलने पर पिता महेश भट्ट...

आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिलने पर पिता महेश भट्ट का रिएक्शन

हाल ही में 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की गई। सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार आलिया भट्ट और कृति सेनन को दिया गया। आलिया को ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और कृति को ‘मिमी’ में उनके किरदार के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला।

इस अवॉर्ड के बाद आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान और पिता महेश भट्ट बेहद खुश हैं। मीडिया से बात करते हुए सोनी राजदान ने अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए कहा, “हमें आलिया पर गर्व है। हम न केवल उनके काम के लिए, बल्कि इतनी कम उम्र में आलिया को दिए गए अवसरों के लिए भी बेहद आभारी हैं। यह किसी भी रचनात्मक व्यक्ति के लिए सर्वोच्च सम्मान है। हम खुश हैं।”

महेश भट्ट ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “अपनी बेटी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार मिलता देख मेरा दिल बेहद गर्व और खुशी से भर गया। यह सफलता उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा है। एक माता-पिता के रूप में, मैं उसके सपनों को सच होते देखकर बहुत खुश हूं।”

आरआरआर फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने ट्वीट कर आलिया भट्ट को बधाई दी है। ट्वीट में उन्होंने लिखा, “गंगू चांद थी और चांद ही रहेगी। आलिया भट्ट को गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए पुरस्कार मिलने पर बधाई।”

लोकेश चंद्रा/सुनीत

RELATED ARTICLES

Most Popular