आर्य समाज का 91 वां ऋषिबोधोत्सव एवं वाषिकोत्सव पर शिवरात्रि के दिन उतरौला नगर में शोभायात्रा निकाला गया
रोहित कुमार गुप्ता
उतरौला बलरामपुर। आर्य समाज का 91 वां ऋषिबोधोत्सव एवं वाषिकोत्सव पर शिवरात्रि के दिन शुक्रवार को उतरौला नगर में भव्य शोभायात्रा निकाला गया।
शोभायात्रा आर्य समाज मंदिर से निकलकर खाकी दास मंदिर से होता हुआ मुख्य मार्ग से चलकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा व अंबेडकर चौराहा से होकर वापस मंदिर पर समाप्त हुआ।
इस दौरान आर्य समाजियों ने महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा समाज के प्रति किए गए कार्यों की व्याख्या करते रहे। जुलूस में ई रिक्शा वाहनों पर आर्य समाज के प्रवर्तन महर्षि दयानंद सरस्वती व विद्वानों के पोस्टर लगे हुए थे। जुलूस के मुख्य मार्गों पर जगह-जगह शास्त्र कला का प्रदर्शन भी किया गया। जुलूस में आए विभिन्न विद्वानों ने वेद पुराण उपनिषद का उपदेश समाज को देते रहे।
शोभायात्रा में आर्यवीर दल के बच्चों ने मनमोहक प्रर्दशन किया।
इससे पूर्व आर्य समाज मंदिर में हवन पूजन व जलाभिषेक कर शोभा यात्रा का शुभारंभ किया गया।
सुरक्षा व्यवस्था में कस्बा चौकी प्रभारी स्वतंत्र गुप्ता पुलिस बल के साथ डटे रहे।
आर्य समाज उतरौला के प्रधान दिलीप कुमार आर्य,आर्य समाज के विद्वान हरि शंकर अग्निहोत्री वैदिक प्रवक्ता व ठाकुर प्रसाद आर्य भजनोपदेशक, संरक्षक सुरेंद्र गुप्ता, संजय गुप्ता, लक्ष्मी प्रसाद समेत अन्य आर्य समाज मौजूद रहे।