आर्थिक तंगी के चलते युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

फिरोजाबाद (हि.स.)। थाना जसराना क्षेत्र के गांव टिकैतपुरा में शनिवार की देर रात्रि एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के पीछे आर्थिक तंगी बताया गया है। 

थाना जसराना क्षेत्र टिकैतपुरा निवासी राजीव कुमार (36) पुत्र सावंत सिंह ने शनिवार की देर रात्रि फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना की जानकारी होते ही परिजन सन्न रह गये।
 सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये शनिवार की देर रात्रि ही जिला अस्पताल लेकर आयी है। बताया गया कि मृतक ने अपने पीछे तीन बच्चों को छोड़ा है। जिनमें दो बेटी व एक बेटा है। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी जसराना का कहना है कि राजीव ने आर्थिक तंगी की वजह से खुदकुशी की है। 

error: Content is protected !!