Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशआरपीएफ प्रभारी ने हरियाणा की शराब के साथ एक तस्कर को किया...

आरपीएफ प्रभारी ने हरियाणा की शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

बाराबंकी(हि.स. )। हरियाणा से ट्रेन द्वारा अवैध तरीके से लाई जा रही शराब समेत एक तस्कर को आरपीएफ ने बुढ़वल जंक्शन पर गिरफ्तार किया है। आने वाले त्योहारोँ व लोकसभा चुनाव की वजह से रेलवे सुरक्षा बल व जीआरपी द्वारा बुढ़वल रेलवे जंक्शन स्टेशन पर आने जाने वाली रेल गाड़ियों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है । जिसके तहत आज शुक्रवार को सत्याग्रह एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को हरियाणा की शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। आरपीएफ प्रभारी अजमेर सिंह यादव ने बताया दिल्ली से आ रही ट्रेन संख्या 15274 सत्याग्रह एक्सप्रेस से 46 बोतल महंगी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। शराब हरियाणा से कम दाम में खरीद कर बिहार में ऊंचे दाम पर बेचने हेतु ले जाए जा रही थी। जिसे बुढ़वल जंक्शन पर गिरफ्तार किया गया है।

पंकज कुमार

RELATED ARTICLES

Most Popular