Sunday, December 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआरएसएस के 'गुरु-दक्षिणा' कार्यक्रम में शामिल होंगे योगी आदित्यनाथ

आरएसएस के ‘गुरु-दक्षिणा’ कार्यक्रम में शामिल होंगे योगी आदित्यनाथ

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुधवार से दो दिवसीय दौरे शुरू होगा। मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों को ध्यान में रखकर तैयारियां शुरू हैं। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचार परिवार के ‘समर्पण’ कार्यक्रम में सम्मिलित होने का बाद वे गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को भाजपा के सेवा सप्ताह के तहत गोरखनाथ मंदिर के यात्री भवन में दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण देंगे। बुधवार को विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में आरएसएस का समर्पण कार्यक्रम शाम 4.30 बजे से शुरू होगा। आरएसएस की महानगर इकाई द्वारा आयोजित समर्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही होंगे।
बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में भगवाध्वज को गुरू का स्थान दिया जाता है। संघ में समर्पण कार्यक्रम को गुरू दक्षिणा पर्व के रूप में मनाया जाता है। तकरीबन दो घंटे के कार्यक्रम में संघ की प्रार्थना, भगवा ध्वज का पूजन एवं ध्वज प्रणाम होगा। इसके पश्चात मुख्यमंत्री कार्यक्रम में उपस्थित संघ के स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे। फिर गुरु दक्षिणा कार्यक्रम होगा।
कोरोना काल के दिशा निर्देशों का होगा पालनकार्यक्रम में कोविड-19 महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेसिंग के मानक का पालन होगा। कार्यक्रम में संघ के प्रांत संघचालक डा. पृथ्वीराज सिंह, विभाग कार्यवाह गोरखपुर आत्मा सिंह, प्रांत सम्पर्क प्रमुख अरुण प्रकाश मल्ल, प्रांत कार्यवाह डा. संजीत, व्यवस्था प्रमुख विभाग हरेकृष्ण और स्वयंसेवक उपस्थित रहेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular