Sunday, January 18, 2026
Homeउत्तर प्रदेशआयुष्मान कार्ड से गरीब को प्रति वर्ष 5 लाख तक की चिकित्सकीय...

आयुष्मान कार्ड से गरीब को प्रति वर्ष 5 लाख तक की चिकित्सकीय सुविधा : संगीता सिंह

लखनऊ(हि. स.)।आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की उत्तर प्रदेश में नोडल एजेंसी सांची संस्था की सीईओ संगीता सिंह ने कहा कि तीन साल आयुष्मान के, स्वास्थ्य और सम्मान के कार्यक्रम में सभी का स्वागत है। इस कार्यक्रम में हम बता रहे हैं कि गरीब को आयुष्मान कार्ड की सुविधा है। इसमें प्रति वर्ष 5 लाख तक की चिकित्सकीय सुविधा मिल रही है।

तीन वर्ष योजना के बीत गए हैं और अभी भी इसे बताने की जरूरत हो रही है। हम प्रीमियम से चिकित्सकीय सुविधा दे रहे हैं। प्रत्येक परिवार लाभार्थी हो सकता है, सिर्फ आयुष्मान कार्ड बनाना जरूरी है।

यह कैशलेस, पेपरलेस परियोजना है। यह न दिखने वाला रुपये से भरा हुआ पर्स है जो 5 लाख रुपये तक आप और आपके परिवार को चिकित्सा सुविधा देता है। जैसे उपचार होता है और उसकी रिपोर्ट अपलोड होता है, उसका भुगतान सरकार आयुष्मान कार्ड के माध्यम से करती हैं।

इसमें सामान्य चिकित्सक से लेकर एक्सपर्ट चिकित्सक तक अपनी बीमारी को दिखा सकते हैं। पहले राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना थी, जो पूरे कार्य के बाद भुगतान कराती थी। आयुष्मान ऐसी नहीं है।

इस अवसर पर पीएमजेएवाई यूपी के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. राजेंद्र कुमार, डॉ. बीके पाठक रंजना द्विवेदी सहित प्रमुख लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular