आपत्तिजनक वायरल वीडियो पर रश्मिका मंदाना ने तोड़ी चुप्पी
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का एक मॉर्फ वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो को लेकर महानायक अमिताभ बच्चन समेत एक्टर और फैंस नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। अब इस पर खुद एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट शेयर कर अपना गुस्सा जाहिर किया।
रश्मिका ने लिखा, “मेरे डीपफेक वीडियो को ऑनलाइन व्यापक रूप से शेयर होते देख मुझे बहुत दुख हुआ है। इस पर बात करना जरूरी है। यह सिर्फ मेरे लिए ही नहीं, बल्कि हम सभी के लिए चौंकाने वाली बात है, क्योंकि टेक्नोलॉजी का काफी हद तक दुरुपयोग हो रहा है। एक महिला और एक अभिनेत्री के रूप में, मैं अपने परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों को धन्यवाद देती हूं क्योंकि वे मेरे संरक्षक और समर्थन प्रणाली हैं। इससे पहले कि कई अन्य लोग इस तरह के मामले का शिकार हो जाएं, हमें एक समाज के रूप में इसकी निंदा करनी चाहिए” एक्ट्रेस पोस्ट में कहा।
वास्तव में क्या हुआ?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़की ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही है। उस लड़की का चेहरा बिल्कुल रश्मिका जैसा है। इस वीडियो में लड़की लिफ्ट में घुसती नजर आ रही है और उसने बेहद रिवीलिंग ड्रेस पहनी हुई है। यह वीडियो मॉर्फ्ड है। ये वीडियो रश्मिका मंदाना का नहीं, बल्कि ज़ारा पटेल का है। ज़ारा ब्रिटिश-भारतीय मूल की एक युवा महिला है। एआई की डीपफेक तकनीक का उपयोग करके ज़ारा के वीडियो पर रश्मिका मंदाना का चेहरा लगाया गया है।
लोकेश चंद्रा/सुनीत