आठ नकली एटीएम कार्ड के साथ दो साइबर अपराधी धरे गए

मनोज तिवारी

अयोध्या। अंबेडकरनगर जिले में स्वॉट टीम ने जलालपुर कोतवाली क्षेत्र से दो साइबर अपराधियों को पकड़ा है। इनके पास से अलग-अलग बैंकों के आठ एटीएम कार्ड और बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रानिक सामान में लैपटॉप, स्कैनर और स्वैप मशीन, डाटा केबल और 52 हजार रुपये नकद बरामद किया है। पड़ोसी जनपद अजमगढ़ के दीदारगंज थानाक्षेत्र के करुई गांव निवासी धमेंद्र राजभर और सुरहन गांव निवासी विशाल राजभर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को जेल भेजा गया है। स्वॉट टीम ने मुखबिर की सूचना पर जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के हैदराबाद में स्थानीय पुलिस के साथ दबिश देकर दोनों आरोपितों को दबोच लिया। इनपर जलालपुर थाने में आईटीएक्ट, दोखाधड़ी आदि गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। कार्रवाई में थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, उपनिरीक्षक नीरज कुमार, जय किशन यादव, कृष्ण कुमार सिंह, सूर्यभान यादव, राजेश सिंह तथा स्वॉट टीम के अब्बू हमजा, प्रभत मौर्य सुनील कुमार ने आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने मीडिया को बताया कि इनके पास से पुलिस ने एसबीआई, बीओबी, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक समेत कई बैंकों के एटीएम कार्ड बरामद किया है। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे लोग एटीएम का क्लोन बनाने के लिए सूनसान इलाकों में लगी एटीएम को अपना निशाना बनाते थे। मदद के बहाने उपभोक्ताओं का कार्ड स्वैपिंग स्लॉट पर एक विशेष मैगनेटिक डिवाइस लगा कर बारकोड और चिप के जरिए पूरी जानकारी कॉपी कर लेते थे। इसके साथ ही डिवाइस में कार्ड का ब्लूप्रिंट तैयार कर विशेष सॉफ्टवेयर की मदद से एटीएम का क्लोन बनाकर घटना को अंजाम देते थे।

error: Content is protected !!