आज अयोध्या पहुंचेंगे राष्ट्रपति कोविंद, सड़क, रेल और आकाश मार्ग पर सुरक्षा एजेंसियों की नजर

अयोध्या : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के रविवार को आगमन के दौरान जिले में सुरक्षा प्रबंध बेहद पुख्ता रहेंगे। सड़क मार्ग, रेल मार्ग ही नहीं बल्कि आकाशीय मार्ग पर भी सुरक्षा एजेसिंयों का सुरक्षा कवच होगा। अभूतपूर्व सुरक्षा घेरा राष्ट्रपति की वापसी तक प्रभावी रहेगा। लखनऊ से प्रेसिडेंशियल ट्रेन से अयोध्या पहुंच रहे राष्ट्रपति के आगमन को लेकर शनिवार को प्रशासनिक व सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों का अंतिम दिन रहा। हालांकि अफसरों की देख रेख में इसमें अपेक्षित और आवश्यक सुधार राष्ट्रपति के वापसी तक होते रहेंगे। यही वजह है कि पुलिस महकमा बेहद सतर्क है। बड़े पैमाने पर तैयार किए गए सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा कई राजपत्रित अधिकारियों के जिम्मे हैं। पुख्ता इंतजाम का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा वीके सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन एसएन साबत, रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव गुप्त व एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय स्वयं सभी व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

यातायात प्रतिबंध व रूट डायवर्जन लागू

क्रासिंग पर अनाधिकृत व असामाजिक व्यक्तियों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगाने के लिए अस्थाई बैरियर बनाए गए हैं। यातायात व्यवस्था के लिए कई जगह आवश्यक प्रतिबंध किए गए हैं तो रूट डायवर्जन भी लागू किया गया है।

error: Content is protected !!