Thursday, January 15, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाआजादी के बाद पहली बार चुनाव में हुई यह व्यवस्था

आजादी के बाद पहली बार चुनाव में हुई यह व्यवस्था

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। जिले के सात विधानसभा सीटों पर 27 फरवरी को होने वाले चुनाव में 2450346 मतदाता 80 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। 1661 मतदान केन्द्रों पर बनाए गए 2918 मतदेय स्थलों पर सकुशल मतदान कराने के लिए मतदान कर्मियों व सुरक्षा बलों की रवानगी कर दी गई है। आजादी के बाद लोकसभा व विधानसभा चुनावों में यह पहला अवसर है, जब सभी मतदान केन्द्रों पर अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है और जिले की फोर्स को मतदान केन्द्र की सुरक्षा से अलग रखा गया है।

साढ़े 24 लाख मतदाता करेंगे 80 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों को बताया कि सात विधानसभा क्षेत्रों के 80 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला जिले के 1314412 पुरुष व 1135788 महिला मतदाता करेंगे। इसके अलावा 146 किन्नर मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

प्रत्येक मतदान केन्द्र हुआ अर्द्ध सैनिक बलों के हवाले

उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं। इसके तहत प्रत्येक मतदान केन्द्र पर अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है। साथ ही गैर जनपद से आए नागरिक पुलिस के जवानों को मतदान केन्द्र की सुरक्षा में तैनात किया गया है। जिले में पहले से तैनात पुलिस बल को मतदान केन्द्र से इतर शांति व्यवस्था के लिए लगाया गया है। इसके अलावा अर्द्ध सैनिक बलों की कुल 63 टीमें सात विधानसभा क्षेत्रों में मतदान अवधि में चक्रमण करेंगी। सम्बंधित विधासभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफीसर के साथ ही 197 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 29 जोनल मजिस्ट्रेट व चार सुपर जोनल मजिस्ट्रेट पर्याप्त पुलिस बल के साथ लगातार क्षेत्र में भ्रमण करके आम जन मानस में सुरक्षा का अहसास कराते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने का काम करेंगे। चुनाव अधिसूचना जारी होने की तिथि से धरपकड़ के लिए सक्रिय फ्लाइंग स्क्वायड टीमें (एफएफटी) व स्टेटिक सर्विलांस टीमें (एफएफटी) भी सक्रिय रहेंगी।

इन्हें बनाया गया सुपर प्रभारी

मुख्य विकास अधिकारी व युवा आइएएस शशांक त्रिपाठी को गोण्डा सदर व मेहनौन विधानसभा क्षेत्र का सुपर प्रभारी बनाया गया है। अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी कर्नलगंज व कटरा बाजार विधानसभा के सुपर प्रभारी होंगे। तरबगंज, मनकापुर व गौरा विधानसभा के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी जयनाथ यादव को सुपर प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही भारी सुरक्षा बलों के साथ सभी प्रेक्षक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में गतिमान रहेंगे। पुलिस प्रेक्षक सम्पूर्ण जनपद में शांति व्यवस्था पर नजर रखेंगे। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक संयुक्त रूप से पूरे जिले में भ्रमणशील रहेंगे।

यहां बनाए गए पिंक पोलिंग स्टेशन

डा. कुमार ने बताया कि जिले के 4086 लोगों ने अब तक पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया है। चुनाव आयोग के निर्देश पर जिले में 17 पिंक पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं, जहां केवल महिला कर्मचारियों की तैनाती की गई है। इनमें गोण्डा सदर, मेहनौन, कटरा बाजार व कर्नलगंज विधानसभाओं के दो-दो मतदान केन्द्र तथा तरबगंज, मनकापुर (सु.) व गौरा विधानसभाओं के तीन-तीन मतदान केन्द्र शामिल हैं। दिव्यांग मतदाताओं के सहयोग के लिए एनसीसी व एनएसएस के स्वयं सेवकों को लगाया गया है, किन्तु मतदान की गोपनीयता बनाए रखने के लिए उन्हें मतदेय स्थल के अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। ऐसे मतदाताओं को मतदान के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर माइक्रो आव्जर्वर तैनात किए गए हैं। उन्होंने जिले के मतदाताओं से अपील किया है कि वे अधिकाधिक संख्या से अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

यह भी पढ़ें : जानें अखिलेश ने किन लोगों से कहा, वे न दें सपा को वोट
कलमकारों से अनुरोध..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular