आजमगढ़ (हि.स.)। कंधरापुर थाना क्षेत्र के गौरी नरायणपुर गांव में अराजकतत्वों ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की जानकरी के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये। सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और आश्वासन दिया कि प्रतिमा की मरम्मत करायी जा रही है व दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाई की जायेगी।
कंधरापुर थाना क्षेत्र के नरायणपुर गांव में स्थित बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा को रात में अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। रविवार की सुबह करीब आठ बजे खेतों की तरफ निकले किसानों ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त देख ग्रामीणों को सूचना दी। देखते ही देखते मौके पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण पहुंचे और आक्रोशित हो गये। सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन में जुट गये।
ग्रामीणों का कहना है कि तीसरी बार अम्बेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त हुई, जिससे लोगों में काफी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन ने हर बार की तरह इस बार भी आश्वासन दिया है जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो आन्दोलन को बाध्य होगें ।
