Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशआजमगढ़ में छात्रा की मौत की घटना की सीबीआई जांच की मांग

आजमगढ़ में छात्रा की मौत की घटना की सीबीआई जांच की मांग

मुरादाबाद(हि.स.)। मुरादाबाद पैरेंट्स ऑफ ऑल स्कूल एसोसिएशन ने बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर आजमगढ़ में छात्रा की मौत की घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह को सौंपा।

एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि किसी बच्चे को इतना प्रताड़ित नहीं किया जाना चाहिए कि वह आत्मघाती कदम उठा ले। विद्यालय की ओर से मामले में पर्दा डाला गया। यह अक्षम्य है। दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए। साथ ही बिटिया की खुदकुशी के मामले की सीबीआई जांच कराई जाए।

महासचिव अंकित अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार पर अनावश्यक दबाव बनाने वाले प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन पर भी कानूनी कार्रवाई की जाए क्योंकि उत्तर प्रदेश में स्कूल सेवा कार्य है, व्यावसायिक गतिविधि नहीं हैं। आठ अगस्त की छुट्टी करके इन प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने प्रदेश के सभी छात्रों की अपूरणीय क्षति की है, जिसकी पूर्ति नहीं की जा सकती।

इस मौके पर अनुज गुप्ता व अंकित अग्रवाल के अलावा सन्नी सिन्हा, वैभव गुप्ता, कविता सचदेवा, राजदीप गोयल,अलका शर्मा, अग्रिम, आकाश गुप्ता, मनु मेहरोत्रा, आकाश रस्तोगी, मो आमिर, मो. जमीर, अनुराग कुमार, आदि बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।

निमित/दीपक/राजेश

RELATED ARTICLES

Most Popular