Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशआजमगढ़ तिहरा हत्याकांड : सजा दिलाने वाली पुलिस-अभियोजन टीम को एक लाख...

आजमगढ़ तिहरा हत्याकांड : सजा दिलाने वाली पुलिस-अभियोजन टीम को एक लाख का इनाम

 आरोपित युवक को प्रभावी पैरवी से मिली फांसी की सजा
 लखनऊ (हि.स.)। आजमगढ़ के चर्चित​ तिहरे हत्याकांड-दुष्कर्म मामले में आरोपित को सजा दिलाने वाली पुलिस व अभियोजन टीम को योगी सरकार ने एक लाख का इनाम देने की घोषणा की है।
अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने शनिवार को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश में कुख्यात अपराधियों को प्रभावी पैरवी कर अधिकतम सजा दिलाने का अभियान जारी है। इसी कड़ी में आजमगढ़ में दुष्कर्म व हत्या के आरोपित युवक को फांसी की सजा दिलाने में सफलता प्राप्त हुई है। 
उन्होंने इस सराहनीय कार्य को अंजाम देने वाली जनपद आजमगढ़ की पुलिस टीम व अभियोजन टीम को उत्साहवर्धन के लिए प्रदेश सरकार की ओर से एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। 
आजमगढ़ जनपद स्थित मुबारकपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 24 नवम्बर 2019 को हुए बहुचर्चित तिहरे ब्लाइंड मर्डर केस के दोषी नजीरुद्दीन उर्फ अउवा-पउवा को फांसी की सजा सुनाई गई है। आरोपित ने हमले में घायल पत्नी व उसकी दस वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म किया था। दुष्कर्म के पूर्व ईट से सिर पर प्रहार कर पहले पति व चार माह के मासूम बेटे की हत्या कर दी थी। बाद में पत्नी को भी मार डाला था। इतना ही नहीं दस वर्षीय बेटी व पांच वर्ष के बेटा को भी सिर पर प्रहार कर घायल कर दिया था। 
आरोपित नजीरूद्दीन उर्फ अउवा पउवा को 02 दिसम्बर को गिरफ्तार कर लिया था। फिंगर प्रिंट मिलान और डीएनए टेस्ट भी कराया गया। एक सप्ताह के अंदर आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया गया। 12 दिवस के अंदर अभियोन पक्ष के सभी गवाहों की गवाही कराई गई। डीएनए रिपोर्ट में देर होने से सजा सुनाने में समय लगा। अदालत ने सुनवाई के बाद आरोपित को फांसी की सजा सुनाई है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular