Thursday, January 15, 2026
Homeउत्तर प्रदेशआचार्य प्रमोद कृष्णम पार्टी की विचारधारा एवं वरिष्ठ नेताओं की छवि धूमिल...

आचार्य प्रमोद कृष्णम पार्टी की विचारधारा एवं वरिष्ठ नेताओं की छवि धूमिल करते हैं : सचिन

– कांग्रेस प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी ने संभल लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे आचार्य प्रमोद पर साधा निशाना

मुरादाबाद(हि.स.)। अमरोहा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे उत्तर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव व मुरादाबाद निवासी सचिन चौधरी ने संभल लोकसभा से कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ चुके कांग्रेसी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने आचार्य प्रमोद को राज्यसभा नहीं भेजा इसलिए उल-जलूल बयान दे रहे हैं। यह पार्टी की विचारधारा एवं वरिष्ठ नेताओं की छवि धूमिल करते हैं।

सचिन चौधरी ने आगे कहा कि आचार्य प्रमोद कृष्णम पर आरोप लगाया कि व कांग्रेस के सिंबल पर राज्यसभा जाना चाहते थे, लेकिन कांग्रेस का केन्द्रीय नेतृत्व योग्य लोगों को ही प्रतिनिधित्व करने के लिए सदन में भेजती हैं।

कांग्रेस प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी ने कहा कि आचार्य प्रमोद कृष्णम कई बार अपने शब्दों से कई बार गरिमा की लक्ष्मण रेखा लांघ चुके हैं। यह मेरी इन्हें हिदायत है कि अपनी हद में रहकर पार्टी के संबंध में कुछ बोलें, जरूरत से ज्यादा बोलना कभी-कभी खुद पर भारी पड़ जाता है और फिर नुकसान उठाने पड़ते हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि पार्टी के खिलाफ जो भी जाएगा, उसका इलाज कर दिया जाएगा।

निमित जायसवाल

RELATED ARTICLES

Most Popular