Wednesday, January 14, 2026
Homeलखनऊआचार्य धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ लखनऊ के चौक कोतवाली में दी तहरीर

आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ लखनऊ के चौक कोतवाली में दी तहरीर

लखनऊ (हि.स.)। बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भड़काऊ बयान को लेकर मुस्लिम धर्म गुरु ने उनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने के लिए शुक्रवार को लखनऊ के चौक कोतवाली में तहरीर दी। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो वो अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।

चौक कोतवाली के प्रभारी को तहरीर देकर बाहर निकले मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना सैफ अब्बास ने पत्रकारों से बातचीत में आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि हमारी धार्मिक यात्रा को लेकर उन्होंने जो विवादित बयान दिए हैं, उससे मुस्लिम समुदाय को ठेस पहुंची है।

मौलाना अब्बास ने आरोप लगाया कि आचार्य धीरेंद्र शास्त्री लगातार मुस्लिम धर्म गुरुओं का अपमान करते आए हैं। उनका माफीनामा वाला वीडियो भी सोशल मीडिया में चल रहा है लेकिन दोनों के तर्क अलग-अलग हैं। अगर धीरेंद्र शास्त्री ने जिस विषय पर मुस्लिम धर्मगुरुओं का अपमान किया है उसके लिए माफी मांगते हैं तो ठीक है, वर्ना उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए वे कानून का रास्ता अख्तियार करेंगे।

दीपक/राजेश/पवन

RELATED ARTICLES

Most Popular