Wednesday, January 14, 2026
Homeमंडललखनऊ मंडलआगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस अधिकारियों...

आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस अधिकारियों ने कसी कमर

लखनऊ (हि.स.)। दशहरा, करवाचौथ और दीपावली के पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। इसके तहत मंगलवार को पुलिस उपायुक्त पश्चिमी कार्यालय में बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा के अलावा एसीपी कैसरबाग, एसीपी यातायात समेत अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान अपर पुलिस उपायुक्त ने अन्य विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों को उनके जिम्मेदारी से अवगत कराते हुए पूरी ईमानदारी से कार्य करने को कहा। इस दौरान कैसरबाग थाना प्रभारी, ठाकुरगंज और अमीनाबाद के थाना प्रभारी मौजूद रहे।

कहा कि त्योहारों के चलते बाजारों में भीड़ देखी जा रही है। इसको देखते हुए यातायात पुलिस मार्गों को डायवर्ट करें, जिससे वाहनों के चलते जाम की समस्या न उत्पन्न हो सके। भीड़भाड़ में पर्स चोरी, चेन स्नेचिंग की घटनाओं को भी ध्यान में रखते हुए सतर्कता बरती जाये। बाजार के आसपास अग्निशमन की भी व्यवस्था रखी जाये, तांकि अपातकाल की स्थिति से निपटा जा सके। साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाये। स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत, आवारा पशुओं के पकड़ने की व्यवस्था नगर निगम के द्वारा कर ली जाये। सेनेटाइजेशन, मोबाइल टॉयलेट की भी व्यवस्था हो। बैठक में अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कि गयी। इस मौके पर नगर निगम, जलकल समेत अन्य विभागों के भी अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular