आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में चार लोगों की मौत
कन्नौज (हि. स.)। तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में सोमवार दोपहर को आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसा हुआ। बेकाबू कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत की खबर है। तीन लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।
प्रांरभिक जानकारी मिली है कि कार सवार परिवार लखनऊ शादी समारोह में शामिल होने गया था। लखनऊ से वापस लौटने के दौरान यह हादसा हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे को संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं।
संजीव/दीपक/दिलीप