आगरा (हि.स.)। थाना खंदौली क्षेत्र में आगरा जलेसर मार्ग पर गांव उस्मानपुर में मंगलवार को तड़के स्कार्पियो सवार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली गई। पुलिस ने घेराबंदी करके घायल बदमाश सहित उसके अन्य आठ साथियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए गैंग में शामिल दो बदमाश कुछ दिन पहले अछनेरा के रायभा में हुई सर्राफा की दुकान से चोरी में शामिल थे। इसके अन्य साथियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि पुलिस को आगरा जलेसर मार्ग पर स्कॉर्पियो से बदमाशों के जाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र खंदौली के मुड़ी चौराहे पर पुलिस ने सघन चेकिंग शुरू कर दी। जलेसर की ओर से आते बदमाश पुलिस को देख स्कॉर्पियो को वापस जलेसर की ओर ही भगाने लगे। पुलिस उन्हें रोकने के प्रयास में पीछे करने लगी, तभी बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को अस्पताल पहुंचा दिया गया। उसने अपना नाम गोपाल उर्फ वर्दी पुत्र मंगल सिंह निवासी नागवाई, थाना सैफई इटावा बताया। पुलिस टीम ने घेराबंदी करके उसके आठ साथियों को और गिरफ्तार कर लिया। इनके नाम जलेसर के मीरा गदाई निवासी प्रदीप, उसका भाई सुनील, सरजन, विकास, नागवाई निवासी कन्हैया, राजीव, नगला मीरा निवासी सुबोध, हाथरस के सिकंदराराऊ में नगला गुलाबी निवासी प्रवीण है।
एसएसपी ने बताया कि अछनेरा के रायभा में पिछले दिनों सर्राफ की दुकान से लाखों के गहने चोरी किए थे। जिसमें गोपाल और कन्हैंया शामिल थे। इनके कुछ साथी अभी फरार हैं। इनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। इन शातिरों के कब्जे से एक स्कार्पियो गाड़ी, तमंचे और दुकान का शटर तोड़ने के औजार बरामद हुए हैं।
Submitted By: Edited By: Upendra Nath Rai
आगरा : पुलिस ने नौ बदमाशों को दबोचा, मुठभेड़ में एक घायल
RELATED ARTICLES
