आगरा (हि.स.)। थाना सिकंदरा के सुनहरी चौराहे पर मंगलवार देर रात पुलिस और एसओजी की पच्चीस हजार के इनामी बदमाश से मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्त में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश सोनू है। जो थाना सिकंदरा क्षेत्र में एक फैक्ट्री में वॉचमैन की हत्या करके एलमुनियम के तार चोरी के मामले में संलिप्त था और उसी मामले में फरार चल रहा था। पुलिस उसकी लगातर खोज कर रही थी।
ऐसे में पुलिस को सूचना मिली कि सोनू चोरी किए हुए तारों को बेचने की फिराक में है। सिकंदरा क्षेत्र से होकर रात को वो निकलने वाला है । इसी सूचना के आधार पर सुनारी चौराहे पर पुलिस चैकिंग कर रही थी। तभी बाइक पर बदमाश सोनू आते दिखा। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसने अपने गिरता देख पुलिस पर फायरिंग कर दी। उधर पुलिस ने भी जबाबी कार्यवाही में गोली चलाई, जो बदमाश के लग गई। उससे वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।
आगरा : पच्चीस हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
RELATED ARTICLES
