Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशआगरा: नगला देवरी और डौकी में शराब पीने के बाद आठ की...

आगरा: नगला देवरी और डौकी में शराब पीने के बाद आठ की मौत

आगरा जिले में 48 घंटे में शराब पीने के बाद आठ लोगों की मौत हो गई। ताजगंज के नगला देवरी में चार, जबकि डौकी के कौलारा कलां में तीन और बरकुला में एक की मौत हुई। परिजन और ग्रामीण जहरीली शराब पीने के बाद मौत का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि छह की मौत की ही जानकारी दी गई है। इनमें से पांच लोगों के शवों के पोस्टमार्टम कराए गए हैं। एसएसपी मुनिराज जी ने जांच कर कार्रवाई के आदेश किए हैं। 

डौकी के गांव कौलारा कलां निवासी राधेश्याम (35), अनिल (45), रामवीर (40) और गांव बरकुला निवासी गयाप्रसाद (48) की शराब पीने के बाद मौत हो गई। चारों ने रविवार रात को एक साथ शराब पी थी। परिजनों का आरोप है कि शराब जहरीली होने की वजह से चारों की तबीयत बिगड़ी। अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार को तीन की और रामवीर की मंगलवार को मौत हो गई। वहीं पुलिस का कहना है कि राधेश्याम का परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया, जबकि बाकी तीन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रथम दृष्टया अत्यधिक शराब पीने से मौत का मामला लग रहा है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular