आगरा : नकली मोबिल ऑयल फैक्ट्री का भंडाफोड़

-काले तेल के कारोबार में 12 लोगों को भेजा जेल
आगरा। एसओजी और खंदौली पुलिस की कार्रवाई में पीलीपोखर में नकली मोबिल ऑयल की फैक्ट्री पकड़ी गई। हालाकि फैक्ट्री संचालक अभी फरार है। लेकिन पुलिस ने फैक्ट्री से लाखों का नकली मोबिल ऑयल और नामी कंपनियों के लेबल लगे डिब्बे बरामद किए हैं। मामले में 12 लोगों को पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया है। आरोपियों में तीन सगे भाई भी शामिल हैं। ज्यादातर छत्ता थाना क्षेत्र के हैं।
खंदौली के थाना प्रभारी अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि आरोपियों ने बताया कि वे खंदौली के अलावा दिल्ली और गुरुग्राम से भी नकली मोबिल ऑयल खरीदते थे और उसे साफ करने और पैकिंग करने में 80 रुपये का खर्चा आता था। जिसे दुकानदारों को 150 में बेचा जाता था और दुकानदार इसे ग्राहकों को 350 रुपये में बेचते थे। पकड़े गए आरोपियों में से सोनू, सनी और शारिक तीनों सगे भाई हैं। सनी ने बताया कि जब से होश संभाला है। अपने घर और आसपास के लोगों को यही काम करते पाया है। यह काम पुश्तों से चला आ रहा है। काले तेल का कारोबार आगरा के छत्ता थाना क्षेत्र के जीनखाना, छत्ता बाजार, गुडढ़ी मंसूर खान आदि क्षेत्रों में फैला है। इस खेल में 100 से अधिक लोग चिन्हित हैं, लेकिन 20 के करीब लोगों पर ही गैंगस्टर की कार्रवाई हो सकी है। अभी तक किसी आरोपी की संपत्ति को जब्त नहीं किया गया है।

error: Content is protected !!