आगरा (हि.स)। बसई अरेला थाना क्षेत्र के गांव सूखा ताल के पास सोमवार दोपहर को बदमाशों ने दिनदहाड़े दंपत्ति को लूट लिया। बदमाश महिला से आभूषण लूटकर ले गए। सूचना पर बसई अरेला पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की।
गांव सबोरा बसई अरेला निवासी पीड़ित विजय सिंह ने बताया कि वह रिश्तेदारी में बाह के गांव केंद्र पुरा गया था। वहां से पत्नी और बच्चों के साथ वापस घर लौट रहा था। तभी सूखा ताल के पास मोटर साइकिल पर सवार दो बदमाशों ने रोक लिया। जब विजय ने इसका विरोध किया तो एक बदमाश ने उन पर तमंचा तान दिया। इसके बाद दूसरे बदमाश ने उसकी पत्नी से जेवर लूटकर फरार हो गये।
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है, रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।
