आगरा कोर्ट में पेशी से भागे विनय श्रोत्रिय के साथियों को शरण देने वाले सहित तीन गिरफ्तार

फिरोजाबाद (हि.स.)। थाना शिकोहाबाद पुलिस ने तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक अभियुक्त ने आगरा कोर्ट में पेशी के दौरान भागे विनय श्रोत्रिय के साथियों को खेत में शरण दी थी। पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर जेल भेजा है।

सीओ शिकोहाबाद कमलेश कुमार ने बताया कि शिकोहाबाद थाना प्रभारी प्रदीप कुमार पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त थे तभी उन्होंने सूचना पर भूडा नहर पुल से सुभाष तिराहा की ओर थाना शिकोहाबाद क्षेत्र से तीन अभियुक्तगण अभिषेक यादव पुत्र ब्रिजेश निवासी नगला अमान थाना नारखी, अंशुल शर्मा पुत्र हरिबाबू शर्मा निवासी जरिया थाना रामगढ़ व अमन उर्फ करन नट पुत्र ग्रीश चन्द्र निवासी नगला अमान थाना नारखी को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, एक चोरी का मोबाइल व दो तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं।

उन्होंने बताया कि आगरा न्यायालय में पेशी के दौरान फरार अभियुक्त विनय श्रोत्रिय के साथी पिन्टा व राहुल को घटना के पश्चात अभियुक्त अभिषेक यादव द्वारा अपने खेत पर शरण दी गयी थी। अभिषेक व अंशुल पूर्व में भी थाना रामगढ़ व थाना नारखी से लूट के मुकदमें में जेल जा चुके हैं। इनका आपराधिक इतिहास है।

कौशल

आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!