फर्रुखाबाद (हि.स.)। फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र आबकारी विभाग के सिपाही का शव सोमवार को बरामद हुआ है। मृत सिपाही आगरा जिले का रहने वाला था। उसकी फतेहगढ़ में तैनाती थी।
जनपद आगरा के मीठापुर निवासी वीरेंद्र सिंह जिले के आबकारी विभाग में सिपाही पद पर तैनात था। वह भोलेपुर फतेहगढ़ में रीता कटियार के कमरे में किराए पर रहते था। पिछले दो दिन उसके फोन से परिजनों का सम्पर्क नहीं हो पा रहा था। बेटा श्यामवीर 2 दिन से पिता को फोन लगा रहा था, फोन पर बात न होने पर उसे अनहोनी की चिंता हुई। उसने आज पिता से संपर्क न होने की जानकारी आबकारी निरीक्षक को दी।
आबकारी निरीक्षक की सूचना पर कोतवाली पुलिस रीता के कमरे पर पहुंची। दरवाजा न खुलने पर पुलिस ने गेट तोड़ दिया। कमरे में वीरेंद्र सिंह का शव पड़ा था उसका हाथ फर्राटा पंखे में फंसा था। प्रथम दृष्टया बिजली का करंट लगने से उनकी मौत हुई है। वह शनिवार को कमरे में गया था, इसके बाद बाहर नहीं निकला। उसके शव से बदबू आने लगी थी।
अपर पुलिस अधीक्षक अजय पाल सिंह ने बताया कि परिजनों को सूचना भेज दी गई है। शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ओर परिजनों की तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।
