Wednesday, January 14, 2026
Homeमनोरंजनआखिरी सफर पर सिद्धार्थ शुक्ला, पुलिस को सौंपी गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट

आखिरी सफर पर सिद्धार्थ शुक्ला, पुलिस को सौंपी गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट

सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार आज दोपहर 1 बजे किया जाएगा। पुलिस को सिद्धार्थ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सौंप दी गई है। सिद्धार्थ के अंतिम दर्शन के लिए उनके चाहने वाले घर पहुंच रहे हैं। सिद्धार्थ शुक्ला के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। थोड़ी देर में सिद्धार्थ शुक्ला का पार्थिव शरीर अस्पताल से बाहर लाया जाएगा। कोरोना महामारी को देखते हुए बिल्डिंग के बाहर लोग जमा न हों इसलिए पुलिस को भी तैनात किया गया है। 

टीवी का जाना माना नाम थे सिद्धार्थ शुक्ला
अभिनेता और बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को निधन हो गया था। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक वे दवाई लेकर सोए और सुबह नहीं उठे। सिद्धार्थ शुक्ला टीवी का जाना माना नाम थे और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे। सिद्धार्थ को आखिरी बार उनकी मां के साथ रात में वॉक करते देखा गया था। मुंबई पुलिस ने सिद्धार्थ शुक्ला की मां, बहन और जीजा का बयान दर्ज कर लिया है। हालांकि, सिद्धार्थ के परिवार ने उनकी मौत पर किसी तरह की कोई आशंका नहीं जताई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular