कोरोना की दूसरी लहर में भयंकर तबाही के बाद अब देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या ने एक बार फिर डराना शुरू कर दिया है। देश में जिस रफ्तार से कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है उसे देखते हुए तीसरी लहर का डर सताने लगा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 42,618 नए केस सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 330 मरीजों की मौत हुई है। कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,29,45,907 हो गई है। हालांकि आज का आंकड़ा कल के मुकाबले काफी कम है। शुक्रवार को देश में 47 हजार से ज्यादा मामले आए थे।
