Wednesday, January 14, 2026
Homeस्वास्थ्यआए एक दिन में 43 हजार केस

आए एक दिन में 43 हजार केस

कोरोना की दूसरी लहर में भयंकर तबाही के बाद अब देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्‍या ने एक बार फिर डराना शुरू कर दिया है। देश में जिस रफ्तार से कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है उसे देखते हुए तीसरी लहर का डर सताने लगा है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 42,618 नए केस सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 330 मरीजों की मौत हुई है। कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्‍या 3,29,45,907 हो गई है। हालांकि आज का आंकड़ा कल के मुकाबले काफी कम है। शुक्रवार को देश में 47 हजार से ज्यादा मामले आए थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular