Tuesday, January 13, 2026
Homeउत्तर प्रदेशआईसीएसएसआर में पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप की अखिल भारतीय सूची में मऊ के...

आईसीएसएसआर में पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप की अखिल भारतीय सूची में मऊ के डॉ. धीरेंद्र का नाम शामिल

मऊ (हि.स.) भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) ने पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप की अपनी अखिल भारतीय सूची जारी कर दी है। सूची में मऊ जनपद के परदहां विकास खंड के अहिलाद गांव निवासी पत्रकार बृजेश सिंह के पुत्र डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह का चयन पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप के लिए हुआ है। इसकी खबर मिलते ही घर में खुशियों का माहौल है।

डॉ. धीरेंद्र, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रो. संतोष भदौरिया के निर्देशन में अपना शोधकार्य पूरा करेंगे। इस फेलोशिप के तहत डॉ. धीरेंद्र ”इक्कीसवीं सदी में भोजपुरी भाषी लोकजीवन उत्तर प्रदेश के विशेष संदर्भ में” विषय पर शोध कार्य करेंगे। धीरेंद्र को इसके पूर्व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से नेट-जेआरएफ फेलोशिप भी मिल चुकी है। इसी फेलोशिप के अंतर्गत उन्होंने महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा से ”इक्कीसवीं सदी की हिंदी कहानी और गांव” विषय पर एम.फिल और इलाहाबाद विश्वविद्यालय से ”हिंदी कहानी में अभिव्यक्त समय और समाज” विषय पर पीएचडी की उपाधि प्राप्त दिया है। इनके अब तक 15 शोधपत्र प्रकाशित हो चुके हैं। भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान, शिमला सहित अन्य अकादमिक संस्थाओं में आयोजित राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों में शोध पत्र प्रस्तुत कर चुके हैं। आकाशवाणी, प्रयागराज और दूरदर्शन केंद्र मऊ से बतौर वार्ताकार जुड़ चुके हैं। नेशनल बुक ट्रस्ट से तीन अनूदित और दो संपादित पुस्तक प्रकाशित हो चुकी है। विश्व हिंदी संस्थान, कनाडा सहित इन्हें कई सम्मान और पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं।

धीरेंद्र को पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप मिलने पर खुशी ज़ाहिर करते हुए धीरेंद्र के माता-पिता ने कहा कि बेटे की यह सफलता बेहद सम्मान और उत्साह की बात है। परिवारजनों के लिए यह बेहद खुशी की बात है, उन्होंने कहा कि धीरेंद्र मऊ का नाम रौशन कर रहा है यह हम लोगों के लिए गौरवशाली क्षण है।

आनन्द कुमार

RELATED ARTICLES

Most Popular