आईपीएल-14 के शेष चरण में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को यूएई रवाना होगी दिल्ली कैपिटल्स की टीम
नई दिल्ली (हि.स.)।दिल्ली कैपिटल्स की (डीसी) टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें संस्करण के शेष चरण में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को यूएई के लिए रवाना होगी।
टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पहले से ही फिटनेस कोच के साथ संयुक्त अरब अमीरात में हैं और बाकी टीम अपनी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के समापन के बाद टीम में शामिल हो जाएगी।
टीम के एक अधिकारी ने बताया “दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2021 के लिए शनिवार तड़के यूएई के लिए रवाना होगी। टीम घरेलू खिलाड़ियों और अधिकारियों के साथ दिल्ली से रवाना होगी। घरेलू खिलाड़ी पहले से ही राष्ट्रीय राजधानी में क्वारंटाइन में हैं और उन्हें एक सप्ताह के लिए यूएई में क्वारंटाइन किया जाएगा। क्वारंटाइन के बाद उनका शिविर शुरू हो जाएगा।”
अधिकारी ने आगे बताया,”श्रेयस अय्यर पहले से ही एक फिटनेस कोच के साथ संयुक्त अरब अमीरात में हैं और भारत, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बाकी खिलाड़ी अपने अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के बाद टीम में शामिल होंगे।”
आईपीएल 2021 के शेष चरण के लिए मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की टीम पहले ही यूएई पहुंच चुके हैं।
बता दें कि आईपीएल का14वां सीजन, जिसे इस साल मई में कोरोना महामारी के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया था, 19 सितंबर को दुबई में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच के साथ फिर से शुरू होगा।
इसके बाद मैच अबू धाबी में स्थानांतरित हो जाएगी जहां कोलकाता नाइट राइडर्स रॉयल और चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला जाएगा। शारजाह 24 सितंबर को अपने पहले मैच की मेजबानी करेगा, जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। आईपीएल 14 के दूसरे चरण में 13 मैच दुबई में, 10 शारजाह में और 8 अबू धाबी में खेले जाएंगे।