आईपीएल – क्रिकेट के सटोरिये सक्रिय
इंदौर। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का श्रीगणेश 19 सितम्बर, शनिवार से होने वाला है। इस बार यह दुबई में हो रहा है। शहर में हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल को लेकर बड़ों से लेकर छोटे सटोरिये तक सक्रिय हो गए और बदलते समय के साथ हाईटेक तरीके से यह अवैध कारोबार संचालित किया जाने लगा है, वहीं शहर के सटोरिये आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर रहे हैं।वहीं इन पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने भी अपनी तैयारी कर ली है। क्रिकेट के सट्टे को रोकने के लिए पुलिस ने भी हाईटेक इंतजाम किए हैं।
रिकार्ड तोड़ होंगे सट्टे के सौदे
कोरोना काल में हो रहा यह आईपीएल बेहद ही महत्वपूर्ण है। आईसीसी का मुख्यालय दुबई में है इसके साथ ही क्रिकेट सट्टे को लेकर दुबई पहले ही काफी कुख्यात है। देश में भी क्रिकेट के सटोरियों ने अपना जाल फैलाना शुरु कर दिया है। सोशल मीडिया पर रोजगार देने के बहाने कई क्रिकेट बुकी युवाओं को अपने जाल में फंसाने के लिए सक्रिय हो गए हैं। कोरोना काल में होने वाले इस आयोजन को लेकर ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार आईपीएल में रिकार्ड तोड़ क्रिकेट सट्टे सौदे होंगे।
क्रइम ब्रांच की पैनी नजर
10 नवम्बर तक चलने वाले इस क्रिकेट उत्सव को लेकर अब सटोरियों ने भी प्लानिंग शुरु कर दी है। हाईटेक होते जा रहे देेश में अब सट्टा भी हाईटेक ही होगा। वैसे भी पिछले तीन चार साल के मामलों में पर नजर डाली जाए तो क्रिकेट का सट्टा हाईटेक तरीके से ही होता पाया गया है। क्राइम ब्रांच ने भी सटोरियों पर पैनी नजर रखने के साथ ही हाईटेक तरीके से होने वाले सट्टे को पकडऩे के लिए हाईटेक इंतजाम कर लिए हैं।
पुलिस से बचने का ये तरीका अपनाते हैं
शहर में अभी से सट्टे लगने लगे हैं। बुकी या तो कार किराए से ले लेते हैं या फिर निजी कार में शहर के आसपास के इलाकों में घूमते रहते हैं। इसी तरह मोबाइल, लैपटाप आदि पर क्रिकेट सट्टे के सौदे कर लेते हैं। इस तरह के कई बुकी सक्रिय रहते हैं। पुलिस से बचने के लिए ये तरीका अपनाते हैं। सटोरिए यदि हाईटेक तरीका अपनाते हैं तो क्राइम ब्रांच भी इन्हें दबोच ही लेती है। मार्च 2019 में क्राइम ब्रांच ने लसूडिय़ा के चिकित्सक नगर में इस तरह के सट्टे का भंडाफोड़ किया था। कार में क्रिकेट क्रिकेट सट्टा करते हुए 5 आरोपितों को पकड़ा गया था।
लॉक डाउन की कड़की आईपीएल से दूर करेंगे
बताते हैं कि शहर के कई कुख्यात बुकी अपने एजेंटों से संपर्क कर रहे हैं। एजेंट भी लाकडाउन की कड़की आईपीएल से दूर करना चाहते हैं। इस तरह के बुकी और एजेंटों के बारे में ये भी आशंका है कि ये शहर के बाहरी इलाकों से अपना काला धंधा चलाएंगे। इस तरह के सटोरिए पूर्व में भी पकड़े जा चुके हैं। अप्रैल 2019 पीथमपुर में क्राइम ब्रांच ने ऐसा क्रिकेट सट्टा पकड़ा था जिसमें कई कुख्यात बुकी शामिल थे। करीब आधा दर्जन एजेंटों को गिरफ्तार कर लाखों रुपये का सट्टे का हिसाब मिला था।
महानगरों से जुड़े हैं
इस मामले में जांच पड़ताल में पता चला कि इन बुकियों के तार कई महानगरों से जुड़े थे। लाखों के हिसाब के साथ कई महानगरों से भी इन एजेंटो के तार जुड़े हुए थे। इनके खिलाफ भी क्राइम ब्रांच ने ही कार्रवाई की थी। वहीं शहर में जिन सटोरियों द्वारा क्रिकेट सहित अन्य सट्टे संचालित किए जाते हैं उनके तार मुंबई सहित दूसरे राज्यों के अन्य बड़े शहरों से जुडऩे की बातें कई बार सामने आ चुकी है।
सूची हो रही तैयारः एसपी दंडोतिया
इंदौर क्राइम ब्रांच एसपी राजेश दंडोतिया ने गुरुवार को हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में बताया कि आईपीएल को लेकर यदि क्रिकेट सटोरिए तैयारी कर रहे हैं तो उनकी धरपकड़ के लिए हमारी टीम भी तैयार है। हाईटेक तरीके से क्रिकेट का सट्टा रोकने के लिए हम भी हाईटेक तरीके अपनाएंगे। क्रिकेट सटोरियों की सूची तैयार हो रही है। उन पर अभी से पैनी नजर है। उन्हें किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा। पता तो ये भी चला है कि क्रिकेट सटोरिए रासुका और जिलाबदर की कार्रवाई से डरकर भूमिगत हो गए हैं या फिर शहर छोड़कर चले गए हैं।