आईटी सेल प्रमुख मालवीय को पद से हटाए भाजपा : सुब्रमण्यम स्वामी
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने पार्टी नेतृत्व से आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय को हटाने की मांग की है।
स्वामी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ‘कल तक भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय को नहीं हटाया गया तो इसका मतलब ये होगा कि पार्टी नेतृत्व मेरा बचाव नहीं करना चाहती है। (भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के समक्ष मालवीय को हटाने की मांग, समझौते के लिए पांच गांव के प्रस्ताव जैसी है।) ऐसे में मुझे अपना बचाव मुझे खुद करना होगा।’
स्वामी ने कहा, ‘पार्टी के अंदर ऐसा कोई मंच नहीं है जहां वह कैडर की राय ले सकें। ऐसे में उन्हें अपना बचाव खुद करना होगा।’
उल्लेखनीय है कि स्वामी ने गत सोमवार को दावा किया कि बीजेपी आईटी सेल बदमाश हो गई है। उन्होंने ट्वीट कर आरोप लगाया कि आईटी सेल के कुछ सदस्य फर्जी आईडी बनाकर उन पर निजी हमले कर रहे हैं। साथी ही उन्होंने चेतावनी भी दे डाली कि अगर उनके ‘आक्रोशित समर्थक’ जवाबी हमला करते हैं तो उसके लिए वह जिम्मेदार नहीं होंगे।