नई दिल्ली (हि.स)। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) ने शुक्रवार को रोहतांग में हिमाचल प्रदेश पुलिस को अटल टनल की सुरक्षा में लगे राज्य पुलिस कर्मियों के लिए 60 से ज्यादा स्पेशल क्लोथिंग और माउंटेनियरिंग इक्विपमेंट भेंट किये। आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान आईटीबीपी के डीआईजी शिमला, प्रेम सिंह ने हिमाचल प्रदेश पुलिस के मध्य रेंज के डीआईजी मधुसूदन शर्मा को ये वस्त्र और उपकरण भेंट किये। प्रवक्ता के अनुसार, 10 हजारर फीट से ज्यादा की ऊंचाई पर स्थित अटल टनल में शीतकालीन परिस्थितियों में हिमाचल प्रदेश पुलिस के जवानों द्वारा इस प्रकार के वस्त्र और उपकरण से सुरक्षा कार्यों में सहूलियत होगी।
आईटीबीपी ने अटल टनल की सुरक्षा में लगे राज्य पुलिस कर्मियों को भेंट दी
RELATED ARTICLES
