आईजी ने पैदल गश्त कर सर्राफा बाजार की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
कानपुर। जनपद में बढ़ रहे अपराध व दूसरे जनपदों में शोरुमों में हुई लूट को लेकर आईजी मोहित अग्रवाल एक्शन के मूड में हैं। रविवार को आईजी ने पैदल गश्त कर खुद सर्राफा बाजार की सुरक्षा व्यवस्था को परखा और व्यापारियों से भी चर्चा की। इस दौरान आईजी ने कहा कि सभी सर्राफा की दुकानें सीसीटीवी कैमरे से लैस होना चाहिये, ताकि अपराध पर पुलिस को मदद मिल सके।
लॉकडाउन खुलने के बाद जिस तरह से जनपद में अपराध बढ़ रहा है उसको लेकर पुलिस विभाग में बेचैनी है। इसके साथ ही दूसरे जनपदों में शोरुमों में लूट की घटनाएं भी पुलिस के आलाधिकारियों को परेशान कर रही हैं। इसी को लेकर कानपुर परिक्षेत्र के आईजी मोहित अग्रवाल अब एक्शन के मूड में आ गये हैं और रविवार को अचानक बिरहाना रोड स्थित सर्राफ़ा बाजार में पैदल गश्त कर पर निकल पड़े। आईजी के पैदल गश्त की जानकारी पर भारी फोर्स भी पहुंच गया। आईजी ने ज्वेलरी शोरूमों की सुरक्षा-व्यवस्था को स्वयं चेक किया और व्यापारियों व उनके कर्मचारी से संवाद कर सुरक्षा उपकरणों को सही रखने की बात कही। इसके साथ ही आपात-व्यवस्थाओं के बारे में बताया और संबंधित अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए। आईजी ने सभी दुकानदारों से कहा कि सीसीटीवी कैमरे जरुर लगवाएं, ताकि किसी अनहोनी पर पुलिस को मदद मिल सके।