Wednesday, January 14, 2026
Homeखेलआईएसएसएफ शूटिंग विश्व कप : भारतीय महिलाओं ने 10 मीटर पिस्टल टीम...

आईएसएसएफ शूटिंग विश्व कप : भारतीय महिलाओं ने 10 मीटर पिस्टल टीम इवेंट में जीता स्वर्ण पदक

पुरुष टीम ने रजत पदक पर साधा निशाना
नई दिल्ली (हि. स.)। डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे आईएसएसएफ शूटिंग विश्व कप के तीसरे दिन भारतीय महिलाओं ने 10 मीटर पिस्टल टीम इवेंट में स्वर्ण पदक पर निशाना साधा। यशस्विनी देसवाल, मनु भाकर और श्री निवेथा परमानंथ की तिकड़ी ने फाइनल में पोलैंड को 16-8 से हराया। 
शनिवार को भी यशस्विनी ने 10मी एयर पिस्टल वुमन्स सिंगल इवेंट में स्वर्ण जीता था। इससे पहले आज भारतीय 10 मीटर एयर राइफल मेन्स टीम को भी रजत पदक हासिल हुआ। इस टीम में एश्वर्य प्रताप सिंह, दीपक कुमार और पंकज कुमार शामिल हैं। भारत ने अब तक टूर्नामेंट में 2 स्वर्ण समेत 7 पदक जीते हैं।
 बता दें कि शुक्रवार से शुरू हुए आईएसएसएफ शूटिंग विश्व कप इवेंट में 53 देशों के 297 निशानेबाज हिस्सा ले रहे हैं। अमेरिका, कोरिया, यूएई और पाकिस्तान सहित कई देशों के शूटर दिल्ली में बायो-बबल में हैं। वहीं, जापान, चीन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, मलेशिया और कुवैत के शूटर शामिल नहीं हुए हैं। चीन ने कहा है कि कोरोना के कारण वह अपने शूटर्स को भारत नहीं भेज सकता। पाकिस्तान के एक शूटर उस्मान चंद स्कीट इवेंट में भाग लेंगे। 
 

RELATED ARTICLES

Most Popular