आईएसआई एजेंट कलीम के भाई तहसीम को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

मेरठ (हि.स.)। आईएसआई एजेंट कलीम के भाई तहसीम उर्फ मोटा को एसटीएफ ने शामली से गिरफ्तार कर लिया है। तहसीम नकली नोटों की तस्करी समेत कई मामलों में वांछित चल रहा था।

एसटीएफ मेरठ यूनिट के एएसपी बृजेश कुमार सिंह के अनुसार अगस्त 2023 में शामली कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नौकुआं बर्फ वाली गली से छह लाख के नकली नोटों के साथ इमरान को गिरफ्तार किया था। इस मामले में तहसीम उर्फ मोटा को भी नामजद कराया गया था। 13 अगस्त को एसटीएफ ने तहसीम के भाई आईएसआई एजेंट कलीम को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि तहसीम की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे।

एसटीएफ मेरठ ने शामली कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर गुरुवार को तहसीम उर्फ मोटा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित से पाकिस्तान से संबंध समेत विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही फरार आरोपित शम्सी की गिरफ्तारी के लिए भी दबिश दी जा रही है। कलीम का भाई तहसीम भी आईएसआई के संपर्क में है। उसने वाट्सऐप पर भारत के सैन्य क्षेत्रों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों के फोटो भी भेजे थे।

डॉ. कुलदीप/दिलीप

error: Content is protected !!