कानपुर । उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने हाहाकार मचा रखा है। आईआईटी कानपुर के कैंपस में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। बुधवार को आईआईटी कानपुर में एक साथ 100 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसमें 50 छात्र, फैकल्टी और स्टाफ प्रबंधन के कर्मचारी शामिल हैं। छात्रों और कर्मचारियों को आईआईटी के अंदर बने दो गेस्ट हाउस के अलग-अलग कमरों में क्वारंटीन किया गया है। आईआईटी का मेडिकल स्टाफ सभी संक्रमितों का उपचार कर रहा है। आईआईटी कानपुर में एक साथ 100 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि के बाद प्रबंधन ने तत्काल प्रभाव से 40 बेड का रु1 सुविधा युक्त कोविड देखभाल केंद्र आईआईटी के अंदर बने योग हाल में तैयार किया है। यहां पर रु1 की सारी सुविधाओं का इंतजाम भी आईआईटी प्रबंधन ने कर लिया है। बताया जा रहा है कि योग देखभाल केंद्र को सुरक्षा की दृष्टि से तैयार किया गया है और अगर संक्रमित और मिलते हैं तो उन्हें यहीं पर क्वारंटीन किया जाएगा। इसके साथ छात्रावास, स्नेहालय, विजिटर हॉस्टल और इंटरनेशनल हॉस्टल को आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है।
आईआईटी ने किया छात्रों से घर जाने का अनुरोध
आईआईटी कानपुर के प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो आईआईटी कानपुर में संक्रमण की आहट के बाद और कानपुर में कोविड मामलों की वृद्धि को देखते हुए स्वास्थ्य की दृष्टि से पूरी तरह स्वस्थ छात्रों से संस्थान प्रशासन ने अनुरोध किया है कि वह अपने घरों को लौट जाएं, लेकिन आईआईटी कानपुर के प्रशासनिक सूत्रों ने यह भी बताया है कि संस्थान छोडऩे के लिए छात्रों पर कोई दबाव नहीं बनाया गया है। आरटी-पीसीआर जांच कराने के साथ ही उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की गई हैग् जिससे विभिन्न राज्यों के छात्र उड़ान तथा ट्रेन के माध्यम से अपने गृह नगरों को लौट सकें।
आईआईटी कानपुर में कोराना की दस्तक, 100 पॉजिटिव मिले
RELATED ARTICLES
