Tuesday, January 13, 2026
Homeराज्यआंध्र प्रदेश : विशाखापत्तनम के फार्मा कंपनी में लगी भीषण आग, 4...

आंध्र प्रदेश : विशाखापत्तनम के फार्मा कंपनी में लगी भीषण आग, 4 घायल

विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश)। प्रदेश के विशाखापत्तनम में रामकी फार्मा नामक कंपनी में सोमवार देर रात आग लग गई। स्थानीय लोगों के अनुसार आग लगने के साथ कई धमाके भी हुए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रिएक्टर में विस्फोट से आग लगी, जिसके बाद कर्मी कारखाने से अपनी जान बचाने के लिए भाग निकले।जिलाधीश विनौचंड ने कहा कि सॉल्वेंट कारखाने में आग की खबर मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची।घटना के कुछ ही देर बार विशाखापत्तनम पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। इस दौरान चार घायलों को गाजुवाका के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब भी फैक्ट्री की कई यूनिट्स में आग सुलग रही है। हालांकि राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है।फैक्ट्री में हो रहे धमाकों की आवाजें सुनकर कई लोग डरे सहमे घरों से बाहर निकल आए। पुलिस से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक घटना के वक्त चार लोग ही फैक्ट्री के शिफ्ट में मौजूद थे, जिन्हें घायल अवस्था में बाहर निकाला गया।उल्लेखनीय है कि दो महीने पहले विशाखापत्तनम के एलजी पॉलीमर्स फार्मा कंपनी में गैस रिसाव की घटना हुई थी, जिसमें कई लोगों की जानें गई थीं। गैस रिसाव की दो वारदातों के अलावा ये फार्मा फैक्ट्री में हादसे की तीसरी घटना है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular