आंधी पानी आने व शोभा यात्रा के दौरान कई घंटो तक बिजली रहती है बाधित

सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया से की अपील इटाई मैदा चीनी मील से उतरौला पावर हाउस तक केबलिंग अण्डरग्राउंड करवाने की अपील

धार्मिक त्योवहारो , शोभा यात्रा दीपावली , रक्षाबंधन , रमजान ,ईद उल फितर , मुहर्रम आदि त्योवहारों पर विद्युत हो जाती है बाधित
रोहित कुमार गुप्ता
बलरामपुर । उतरौला विद्युत केबलिंग के लिए मोहम्मद असलम राईनी ने लोकसभा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया से मांग की है कि इटाई मैदा से उतरौला बिजली के तारों को अण्डरग्राउंड किए जाने की मांग किया है। आंधी ,पानी आने से कई घण्टो तक बिजली बाधित रहती है।
माननीय मुख्यमंत्री जी ने रांची में अण्डरग्राउण्ड केबलिग कोकर डिवीजन में 154.6 किलोमीटर ,न्यू कैपिटल में 88 किमी ,रांची ईस्ट डिविजन में 30 किलोमीटर ,रांची बेस्ट डिवीजन के तहत 70 किलोमीटर ,रांची सेंट्रल डिवीजन के तहत 154.5 किलोमीटर ,डिवीजन 610 किलोमीटर अण्डरग्राउण्ड केबलिग किये जाने का आदेश पारित किया है।
जिस तरह से रांची के जनता ने अपने विधायक से मांग करके अपनी मांगों को पूरा करवाया है। इसी तरह हमारे लोग प्रिय सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया से अपील की है कि अपने क्षेत्र इटाई मैदा चीनी मील से उतरौला तक केबलिंग अण्डरग्राउण्ड करवाने को लेकर सांसद को लोकसभा में आवाज उठाकर बिल पास करवाना चाहिए। सांसद महोदय, लोकसभा गोंडा से जनता ने आपको लगातार दो बार सांसद बनाया है। और आप भारीमतों से विजई हुए हैं। उतरौला की जनता आप पर भरोसा व विश्वास करती है। कि हमारी मांगों को आप अवश्य पूरा करेंगे। इटाई मैदा चीनी मील से विद्युत पावर हाउस उतरौला तक केबलिंग अण्डरग्राउण्ड करवाये। क्यो कि आंधी, पानी, धार्मिक त्योवहारो, शोभा यात्रा ,दीपावली ,रक्षाबंधन ,रमजान ईद-उल-फितर ,मोहर्रम आदि त्योवहारों में विद्युत बाधित हो जाती है।

error: Content is protected !!