Wednesday, January 14, 2026
Homeखेलअहमदाबाद टेस्ट : इंग्लैंड की खराब शुरुआत, पहले दिन लंच तक 74...

अहमदाबाद टेस्ट : इंग्लैंड की खराब शुरुआत, पहले दिन लंच तक 74 रनों पर खोए 3 विकेट

अहमदाबाद (हि.स.)। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ यहां जारी चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन लंच तक तीन विकेट पर 74 रन बना लिए हैं। बेन स्टोक्स 24 और जॉनी बेयरस्टो 28 रन बनाकर खेल रहे हैं।
इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड की शुरूआत खराब रही और अक्षर पटेल ने डॉम सिब्ले (02) को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद अक्षर ने जैक क्रॉले को 9 रन के निजी स्कोर पर मोहम्मद सिराज के हाथों कैच आउट कराया। 
भारत को तीसरी सफलता मोहम्मद सिराज ने दिलाई, जिन्होंने कप्तान जो रूट को 5 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। बता दें कि इंग्लैंड ने इस मैच में अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड और जोफ्रा आर्चर को टीम से बाहर रखा गया है, जबकि डैनियल लॉरेंस और डोमनिक बेस को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। भारत ने भी एक बदलाव किया है। जसप्रीत बुमराह के स्थान पर मोहम्मद सिराज को मौका दिया गया है।
 

RELATED ARTICLES

Most Popular