Wednesday, January 14, 2026
Homeअन्यअहमदाबाद और कानपुर सेंट्रल के बीच साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाएगी पश्चिम...

अहमदाबाद और कानपुर सेंट्रल के बीच साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाएगी पश्चिम रेलवे

मुंबई, (हि. स.)। रेल प्रशासन ने दीपावली फेस्टिवल के मद्देनजर, यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद और कानपुर सेंट्रल के बीच 26 अक्टूबर से 30 नवंबर 2021 तक (साप्ताहिक) सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन पूर्ण रूप से आरक्षित होंगी। इस स्पेशल ट्रेन में कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति दी गई है।

पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 01906 अहमबाद-कानपुर सेंट्रल स्पेशल दिनांक 26 अक्टूबर 2021 से 30 नवंबर 2021 तक (कुल 6 ट्रिप) प्रत्येक मंगलवार को अहमदाबाद से 15:05 बजे चलकर अगले दिन 11:55 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 01905 कानपुर सेंट्रल -अहमदाबाद स्पेशल दिनांक 25 अक्टूबर से 29 नवंबर 2021 तक (कुल 6 ट्रिप) प्रत्येक सोमवार को कानपुर सेंट्रल से 15:35 बजे चलकर अगले दिन 11:00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन नडियाद, आणंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, रूपबास, फतेहपुर सीकरी, आगरा फोर्ट, टूंडला एवं इटावा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी थर्ड एसी स्लीपर एवं सेकंड सिटिंग के आरक्षित कोच रहेंगे।

ट्रेन संख्या 01906 के टिकटों की बुकिंग 20 अक्टूबर 2021 से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के परिचालन, ठहराव और संरचना की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है। पश्चिम रेलवे ने यात्रियों से यात्रा के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित नियमों के पालन का अनुरोध किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular