अस्पताल में दंपति करा रहा था इलाज, घर में लाखों की चोरी
कानपुर (हि.स.)। घाटमपुर थाना क्षेत्र का दंपति कानपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहा था। इस दौरान दंपति अपने बच्चों को भी साथ ले आया और घर में ताला लगा था। सूना घर देख चोरों ने 50 हजार की नकदी समेत लाखों के ज्वैलर्स चुराकर फरार हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस को पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कुछ चोरों की तस्वीर मिली है।
घाटमपुर कस्बा के जवाहर नगर पूर्वी में नितिन सचान अपने परिवार के साथ रहते हैं। पत्नी सलोनी सचान अमौली सीएचसी में कार्यरत है और स्कूटी से प्रतिदिन आती जाती है। नितिन ने बताया कि तीन जनवरी को पत्नी ड्यूटी से वापस घर आ रही थी तभी उनका एक्सीडेंट हो गया। सड़क दुर्घटना में घायल पत्नी का इलाज कानपुर के निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने उसे आईसीयू में रखा है। बच्चे घर पर ही रहते थे और किसी न किसी को उनके पास रात में भेज देते थे।
बुधवार को बच्चे जिद करने लगे तो उन्हें भी अस्पताल ले आये और घर में ताला लगा दिया। देर रात सूना घर देख चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। बताया कि चोरों ने 50 हजार रुपये की नकदी और हार, मांग की बेदी, चार चेन, नौ अंगूठी, चार कंगन, पांच जोड़ी पायल समेत लाखों के जेवर ले गये हैं। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने गुरुवार को बताया कि तहरीर मिल गई है। एफआइआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है और चोरी की घटना का अतिशीघ्र खुलासा किया जाएगा।
अजय/सियाराम