असलहे की नोक पर लाखों की लूट
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। जिले में एक आभूषण की दुकान से दो नकाबपोश बदमाशों द्वारा एक लाख 80 हजार रुपए नकद तथा सोने, चांदी के आभूषण लूट लिए जाने की खबर है। व्यापारी द्वारा घटना के बारे में विलम्ब से दी गई सूचना के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग कर घटना के अनावरण के लिए पुलिस की पांच टीमों को लगाया गया है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले के कर्नलगंज कस्बे में दो दिन पूर्व रात में दुकान बंद करने के समय आभूषण के व्यापारी विश्वनाथ शाह की दुकान में दो नकाबपोश बदमाश उस समय घुस आए, जब वे अपने सहयोगी जितेंद्र कुमार पाठक के साथ दिन भर की बिक्री का हिसाब-किताब कर रहे थे। तमंचे की नोक पर वे एक लाख अस्सी लाख रुपए नकद व सोने चांदी के आभूषण छीनकर फरार हो गए। लूटपाट का वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। उन्होंने घटना के बारे में किसी को सूचित करने पर जान से मार देने की धमकी दी। परिणाम स्वरूप उन्होंने घटना के बारे में पुलिस को सूचित नहीं किया। एसपी के अनुसार, दुकानदार द्वारा विलम्ब से प्राप्त तहरीर के आधार पर कर्नलगंज थाने में सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर घटना के अनावरण के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है।